दोस्तों, आप सभी ने कई
ऐसे सवालों के बारे में सुना होगा जो सुनने में बहुत ही सरल लगते है लेकिन उनका
जवाब बहुत ही कठिन होता है |
आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ
महत्वपूर्ण सवाल लेकर आये है |
1). भारत जोडो
आंदोलन किसने किया था ?
जवाब - बाबा आम्टे ने
2). पृथ्वी के
आरम्भिक वातावरण में क्या नहीं था ?
जवाब - ऑक्सीजन
3. बंधुआ मजदूर
उन्मूलन आंदोलन किसने किया था ?
जवाब - स्वामी अग्निवेश ने
4). भारत में प्रथम
विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ ?
जवाब - 1971 में
5). रानिया का
विद्रोह कब हुआ था ?
जवाब - 1818 में
6). बगदाद किस नदी
के किनारे पर स्थित है ?
जवाब - टिग्रिस नदी के किनारे
7). द्वितीय विश्व
युद्ध के समय इटली का अधिनायक कौन था ?
जवाब - मुसोलिनी
8). गंगा
नदी का पानी खराब क्यों नहीं होता है ?
जवाब - वैज्ञानिक शोध
से पता चला है कि गंगा नदी के पानी में ऐसे जीवाणु है जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को
पनपने नहीं देते है, इसीलिए
पानी लम्बे समय तक खराब नहीं होता है |