दोस्तों बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे होते हैं जो अपनी मेहनत से ज्यादा अपने नसीब पर यकीन करते हैं | यह इसी टॉपिक पर बेस्ड है और यकीन मानिए इसे पढने के बाद आपका नसीब पर से विश्वास उठ जाएगा | जिंदगी में अगर आपको गुलामी करनी है तो अपनी मेहनत और अपने सपनों की करना Naseeb की गुलामी करके आज तक किसी को कुछ नही हासिल हुआ है क्योंकि नसीब कमजोर लोगों के द्वारा अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए बनाई गई एक सोच है उसने ना जाने कितने लोगों के सपनों को तबाह किया हैं|
One Powerful and Inspirational Short Storie


 अगर खुद पर विश्वास हो तो दुनिया की हर चीज संभव है विश्वास वह ताकत है जिससे जीवन के काले अंधेरों में भी उजाला लाया जा सकता है मै एक कहानी सुनाता हूं एक बार  4 लोग चार ऊँटो  पर सवार होकर रेगिस्तान में घूमने निकल जाते हैं तब तक घूमते वो लोग बहुत दूर निकल आते हैं रेत का तूफान आता है रास्ता भटक जाते हैं उधर चारों ओर देखते हैं सब ओर एक ही जैसा देता है |
One Powerful and Inspirational Short Storie

अब उनके पास बस एक ही रास्ता है और वह है चलते रहना दिशा का ज्ञान किसी को नहीं है लेकिन वह ऐसी जगह होते हैं जहां उन्हें कोई सही रास्ता दिखाने वाला भी नहीं है इतना सोच कर एक आदमी अपने नसीब को कोसते हुए कहता है कि अब हम बचेंगे और वहीं बैठ जाता है बाकी के तीन लोग थोड़ी हिम्मत करके चलना शुरू करते हैं | दूर तक जब रास्ता दिखाई नहीं दिया तो दूसरा आदमी भी हार मान लेता है कुछ दूर और जाने के बाद तीसरा भी हिम्मत छोड़ देता है लेकिन चौथा आदमी देखता है कि अभी भी चलते जा रहे हैं और उन्होंने हार नहीं मानी है और ऊंट को देख तय कर लेता है कि अगर यह बेजुबान जानवर जीवन बचाने के लिए इतना संघर्ष कर रहे हैं और हार नहीं मान रहे | तुम तो  इंसान हो कर कैसे हार मान सकते हो |
One Powerful and Inspirational Short Storie


 वह चलता जाता है चलता जाता है और अंत में उस दुर्जन रेगिस्तान को पार करने में सफल हो जाता है अब उसे अपनी मंजिल दिखाई देने लगती है और वह अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाता है दोस्तों ठीक ऐसे ही हम लोग भी जिंदगी में कभी-कभी ऐसी जगह पर आकर खड़े हो जाते हैं जहां कोई रास्ता नही दिखाई दे रहा होता है और ना ही कोई हमें सही रास्ता बताने वाला होता है फिर भी हमारे बचने का एक होता है और वो है आगे बढ़ते रहना अगर हम उन 3 लोगों की तरह निराश होकर या थक कर हार मान कर बैठ जाते हैं तो हमारी जिन्दगी वही खत्म हो जाएगी आगे कौन सी मंजिल हमारा इंतजार कर रही है हमें कभी पता ही नहीं चलेगा इसलिए दोस्तों खुद को कभी भी नसीब के सहारे मत छोड़ना अगर आपने अपने ऊपर आई मुसीबतों को नसीब समझ लिया तो आप जिन्दगी भर रोते रह जाओगे आप ने उठकर उन मुसीबतों को हरा दिया तो फिर आप जिंदगी भर अपनी सफलता की कहानी जैसे कि सफल लोग सुनाते हैं इब्राहिम लिंकन बिल गेट्स वारेन बफ़ेट स्टीव जॉब्स नरेंद्र मोदी संदीप महेश्वरी धीरूभाई अंबानी बहुत लंबी लिस्ट है ऐसे लोगों की जिन्होंने खुद को नसीब के कभी नहीं छोड़ा कि अपना नसीब खुद लिखा तो उम्मीद है कि आप भी अपना नसीब खुद लिखेंगे |