आ गया वर्ल्ड कप 2019
का
शेड्यूल, भारत
का पहला मुकाबला द.अफ्रीका से
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019
में
अपने अभियान की शुरूआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा जबकि पाकिस्तान
से उनका सामना 16 जून को होगा. विश्व कप 2019
इंग्लैंड
में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
बीसीसीआई
को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15
दिन
का अनिवार्य अंतर रखना होगा. इस मसले पर मंगलवार को यहां आईसीसी मुख्य
कार्यकारियों की बैठक में चर्चा हुई. आईसीसी ने फैसला किया है कि अगले साल
इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत अपना पहला मैच दो जून के बजाए पांच जून
को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा.
पाकिस्तान से नहीं है पहला मैच
इससे
पहले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी,
क्योंकि
ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए लोगों की रूचि बढ़ाने में बहुत अहम रोल निभाती आई
हैं. वर्ल्ड कप-2015 में ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड) और चैंपियंस ट्रोफी-2017
(बर्मिंघम
) में भी ऐसा हुआ था.
जानिए भारत के कब-कब होंगे मैच
जून
5: Vs द. अफ्रीका
जून
9: Vs ऑस्ट्रेलिया
जून
13: Vs न्यूजीलैंड
जून
16: पाकिस्तान
जून
22: Vs अफगानिस्तान
जून
27: Vs वेस्टइंडीज
जून
30: Vs इंग्लैंड
जुलाई
2: Vs बांग्लादेश
जुलाई
6: Vs श्रीलंका
जुलाई
9: पहला सेमीफाइनल
जुलाई
11: दूसरा सेमीफाइनल
जुलाई
14: फाइनल