Up Police Bharti 2018

पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख युवाओं के लिए बड़ी खुशबरी है. पुलिस कांस्टेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया आज से यानि 19 नवंबर से शुरू हो गई है. इस वैकेंसी के जरिए उत्तर प्रदेश में सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Up Police Bharti

UP Police Constable Recruitment 2018 के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तारीख 08 दिसंबर 2018 है. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग-इन कर 08 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम
कांस्टेबल: आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी

Up Police Bharti में पदों का विवरण
आरक्षी नागरिक पुलिस - 31, 360 पद
आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी -18, 208 पद

Up Police Bharti में शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से 12वीं / इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा
पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम आयु - 18 साल, अधिकतम आयु - 22 साल
महिला उम्मीदवार: न्यूनतम आयु - 18 साल, अधिकतम आयु - 25 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी.

Up Police Bharti में आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है.

शारीरिक योग्यता  ( Physical Qualification ) –

ऊंचाई (पुरुष) – 168 cm (जनरल / ओबीसी / एससी), 160 cm (एसटी)

ऊंचाई (महिला) -152 cm (जनरल / ओबीसी / एससी), 147 cm (एसटी)

छाती (पुरुष) -79-84 cm (जनरल / ओबीसी), 77-82 cm (एसटी)

दौड़  ( Running ) –

पुरुष – 4.8 किमी 25 मिनट में

महिला  – 2.4 किमी 14 मिनट में

ऐसे करें अप्लाई
यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं




 Registration Link

Login Link


Official Site