ASUS की सेल 4,999 रुपये की कीमत पर मिलेंगे स्मार्टफोन्स

सेल की शुरुआत 6 फरवरी से 9 फरवरी तक जारी रहेगी.
फ्लिपकार्ट के वेबपेज के मुताबिक, इस सेल का आयोजन 2018 में 20 लाख से भी ज्यादा हैंडसेट्स की बिक्री के जश्न में किया जा रहा है. Asus ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपने स्मार्टफोन सेल की घोषणा की है. इस सेल को ‘Asus OMG Days’ के नाम से आयोजित किया जाएगा.

इस सेल के तहत ग्राहक Asus Zenfone Max Pro M1, Asus Zenfone Max Pro M2, Asus Zenfone Lite L1 और Asus Zenfone 5Z पर ऑफर्स का भारी लाभ ले पाएंगे. एसुस स्मार्टफोन्स को ग्राहक नो-कॉस्ट EMI और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के साथ भी खरीद पाएंगे.

जाने क्या है ऑफर्स:

सेल में एंट्री लेवल Asus Zenfone Lite L1 को डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफओन में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन में 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Asus Zenfone Max Pro M1 को जैकपॉट डील के तहत 8,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी मिलती है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर भी मौजूद है. ये स्मार्टफोन- 3GB, 4GB और 6GB रैम वाले तीन वेरिएंट्स में आता है.

इस सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए M2 सीरीज को भी कंपनी उपलब्ध कराएगी. आपको बता दें Max M2 एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर है और इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है. Max Pro M2, Zenfone Max Pro M1 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. अंत में Asus Zenfone 5Z की बात करें तो इसे भी डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा. इस फ्लैगशिप डिवाइस में 3300mAh बैटरी, 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले और 8GB रैम मिलता है.