Allahabad Bank Recruitment 2019: जो उम्मीदवार लंबे से नौकरी तलाश रहे हैं और बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं उनके लिए इलाहाबाद बैंक ने स्पेशिलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
POST- SPECIALIST OFFICER
IMPORTANT DATE
(महत्वपूर्ण तिथि)
आवेदन की आरंभ तिथि –
9 अप्रैल 2019
आवेदन की अंतिम तिथि –
29 अप्रैल 2018
FEES
(फीस)
जनरल/ओबीसी – रू 600/-
एससी /एसटी/फीमेल – रू 100/-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है
JOB LOCATION
( स्थान )
सभी राज्य के लिए
AGE LIMIT
(आयु सीमा) – 1 अप्रैल 2019 तक
24 से 35 वर्ष
( आयु मे छूट के लिए नोटिफिकेशन देखे )
92- पद
Exam – ( परीक्षा का नाम व योग्यता )
पद का नाम (POST) –
स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पद संख्या (NO. OF POST) –
फाईनेन्सियल ऐनालीटिक्स – 51 पद
सिक्यूरिटी ऑफिसर – 10 पद
मेनेजर ( लॉ )- 15 पद
व अन्य विभिन्न पद
योग्यता ( Qualification ) –
फाईनेन्सियल ऐनालीटिक्स- पोस्ट ग्रेजुएट ( पास होना अनिवार्य है
सिक्यूरिटी ऑफिसर-ग्रेजुएट डिग्री ( किसी भी विषय से ) पास होना अनिवार्य है.
पे-स्केल
चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 42, 020 से 45, 950 रुपये होगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो गई है उम्मीदवार 29 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट allahabadbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया – (SELECTION PROCESS ) :
आवेदक का चयन ऑनलाइन परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।
0 Comments