SSC MTS 2019 Notification: Staff Selection Comission (SSC) 22 अप्रैल को Multi Tasking Staff 2019 (Non Tecnical) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस नोटफिकेशन को आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट sss.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। फिलहाल एसएससी की ओर से इसकी एडवरटाइजमेंट तारीख और आवेदन की अंतिम तारीख का खुलासा कर दिया गया है।





SSC MTS 2019 (Ssc Online Form Apply) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 मई 2019 होगी। हालांकि यह तारीख संभावित है और इसमें आगे परिवर्तन हो सकता है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त 2019 तक किया जाएगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आपको बता दें कि पहले इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया 3 नवंबर 2018 से शुरू होनी थी। लेकिन पुरानी परीक्षाएं लंबित होने के कारण एसएससी एमटीएस भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई।



SSC MTS Vacancy 2019 (Ssc Online Form Apply) की बात करें तो इन पदों पर 10 हजार से ज्यादा वेकन्सी निकाले जाने की संभावना है। यह पद केन्द्र सरकार के आधीन विभिन्न कार्यालयों के लिए भरे जाएंगे। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। हालांकि इसकी पूरी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी।
 अपने ईमेल में मुफ्त नौकरी अलर्ट प्राप्त करनेके लिए यहाँ क्लिक करे.


SSC MTS Online Form 2019
(Ssc Online Form Apply)
Staff Selection Commission
(TOTAL: 10,000 POST)

IMPORTANT DATE (महत्वपूर्ण तिथि)
आरंभ तिथि :- 22 अप्रैल  2019

अंतिम तिथि :-  22 मई  2019

FEES (फीस)
जनरल/ओबीसी- रू 100

एसी/एसटी /फ़ीमेल कोई फ़ीस नही

(आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है)





LOCATION ( स्थान )
सभी राज्य के लिए

AGE LIMIT (आयु सीमा)
(१ अगस्त  2017 तक )

18 से 25 वर्ष

आयु मे छूट नियमानुसार

पद संख्या- 10,000 ( लगभग )
अब Google पर हमेशा SarkariRojgarmela.com  ही टाइप करे

DETAILS ( परीक्षा का नाम व योग्यता )

पद का नाम (Post ) –

मल्टी टास्किंग स्टाफ

पद संख्या (No. of Post) : –

कुल 10,000 पद

Salary ( वेतन):

नियमानुसार

Educational Qualification : ( शैक्षिक योग्यता )

10 वी पास होना अनिवार्य है




How to Apply(Ssc Online Form Apply) : (आवेदन प्रक्रिया )

आवेदक आवेदन फॉर्म को बॉक्स मे Online Form पर क्लिक करके फॉर्म को  मई 2019 तक
Selection Process (चयन प्रक्रिया ) –:

आवेदक का चयन शारीरिक दक्षता, लिखित / ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
 अपने ईमेल में मुफ्त नौकरी अलर्ट प्राप्त करनेके लिए यहाँ क्लिक करे.


APPLY ONLINE
LINK ACTIVATE ON 22 APRIL