UP Board: दो दिन और करना होगा 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतज़ार, यूपी बोर्ड ने दी ये लेटेस्ट जानकारी

UP Board 10th 12th Result 2019: यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) के रिजल्ट की घोषणा 22-24 अप्रैल को की जा सकती है. यूपी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव के मुताबिक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान सोमवार को हो सकता है. स्टूडेंट्स UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
अपने दोस्तों को शेयर करे.
sarkari result latest online form, sarkari result form, latest sarkari form,latest notification



sarkari result latest online form, sarkari result form, latest sarkari form,latest notification

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव दिल्ली गई थी जहां कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट और मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं . इसके अलावा यूपी बोर्ड के सभी रीजनल सचिव भी गुरुवार रात दिल्ली में डटे हैं और रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जो एजेंसी रिजल्ट तैयार करती है जिसकी डिटेल्स गोपनीय रखी जाती है. हालांकि यूपी बोर्ड ने अब तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन नजीजे 22 से 24 अप्रैल के बीच जारी किए जाने की प्रबल संभावना है.

इस साल, 2019 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं के करीब 32 लाख और 12वीं के 26 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट की हार्ड कॉपी की प्रिंटिंग का काम जारी है और ये रविवार तक पूरा हो जाएगा.
sarkari result latest online form, sarkari result form, latest sarkari form,latest notification



sarkari result latest online form, sarkari result form, latest sarkari form,latest notification

मोबाइल से ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टूडेंट्स UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट ''upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in या results.gov.in'' पर लॉग-इन करें.

अब 10वीं के लिए ''High School Result'' और 12वीं के लिए ''InterMediate Result'' के लिंक पर क्लिक करें.

नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.

आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.